प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित इस कार्यकर्ता ने बना डाला पीएम का मंदिर, देखें वीडियाे - मयूर मुंडे ईटीवी भारत
पुणे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर का निर्माण किया गया है. वैसे ताे पुणे शहर अपने कई मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है और अब पुणे के औंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाया गया है. यह मंदिर भाजपा कार्यकर्ता और नमो फाउंडेशन के मयूर मुंडे ने बनवाया है. मयूर मुंडे का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायक है. मयूर मुंडे ने ईटीवी भारत को बताया कि ऐसे व्यक्तित्व का मंदिर निश्चित रूप से बनना चाहिए. यह सभी के लिए प्रेरणादायक है. मुंडे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक मंदिर बनवाना चाहता था. इसमें मेरे एक दाेस्त ने बहुत मदद की. उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से राष्ट्र के लिए निःस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं पूरे देश में उनका मंदिर बनना चाहिए.