देखें : कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से की बात - कबड्डी खिलाड़ी और पद्म श्री अजय ठाकुर
कबड्डी खिलाड़ी और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित अजय ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. अजय ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि पुलिस अपना काम गंभीरता से कर रही है. लोग भी इस महामारी के खतरे को समझें. प्रवासी लोगों में किसी ने यह अफवाह उड़ा रखी है कि अगर उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया तो छह माह के लिए जेल में रख देंगे. इससे इन लोगों में खौफ बना हुआ है. अजय ने लोगों को संदेश दिया कि सरकार के आदेशों का पालन करें और सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखें, ऐसा करने से आप खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे.