गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम मोदी ने डाला वोट, देखें वीडियो - पीएम मोदी ने वोट डाला
गुजरात के अहमदाबाद में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानिप में निशान एजुकेशन स्कूल में वोट डाला. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों ने लोकतंत्र का पर्व मनाया है. वहीं, पीएम मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं देश के सभी नागरिकों को धन्यवाद देता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया कराने के लिए बधाई देता हूं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST