मिलिये, पीएम मोदी के 5 साल के क्यूट फैन से, खास लुक ने किया ध्यानाकर्षण - पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात में सूरत के दौरे पर रहे. उनके रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग जमा हुए. इस बीच आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी का पांच साल का एक क्यूट सा फैन भी शामिल हुआ. इस क्यूट फेस वाले फैन का नाम ऋषि पुरोहित है. ऋषि के खास लूक की वजह से वहां मौजूद सभी लोगों के लिए वह आकर्षण का केंद्र बन गया. दरअसल, ऋषि आज पीएम मोदी के लूक में नजर आया. राजस्थान के सिरोही के जावल गांव का रहने वाले ऋषि सूरत के पर्वत गांव में रहता है. ऋषि पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैन है और उसे पीएम मोदी की तमाम योजनाओं की जानकारी भी है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण टीवी पर सुनने के बाद से ही वह प्रधानमंत्री मोदी का फैन बन गया है. उन्हें प्रधानमंत्री के कई भाषण भी याद हैं. ऋषि के पिता की बिजली की दुकान है. तो आइये, इस नन्हे फैन से सुने पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST