पीएम मोदी ने प्रगति मैदान टनल का उद्घाटन कर उठाया कचरा, देखें Video - प्रगति मैदान टनल का प्रधानमंत्री ने किया उदघाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया. ये सभी रास्ते आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने टनल में बिखरा कचरा भी साफ किया. टनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री जब टनल में टहल रहे थे तो उनकी नजर वहां पड़े प्लास्टिक के बोतल पर पड़ी. साथ ही उन्होंने वहां पड़ा कुछ और कचरा भी उन्होंने उठा लिया. प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जाम से राहत मिल सकेगी. 920 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से पूरी की गई इस परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र को जाम से बचाकर सुगम रास्ता मुहैया कराना है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST