राज्य सभा सदस्यों को फेयरवेल, पीएम का आह्वान- उत्तम और श्रेष्ठ को आगे बढ़ाने का लें संकल्प - राज्य सभा से रिटायर हो रहे सदस्यों
राज्य सभा से रिटायर हो रहे सदस्यों के फेयरवेल के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को कैसे प्रेरित किया जा सकता है, इसमें अगर सांसदों की भूमिका रहेगी तो यह देश के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सभी महानुभावों के पास बहुत बड़ी मात्रा में अनुभव का संपुट है. उन्होंने कहा कि अनुभव से प्राप्त चीजों में समस्याओं के समाधान के सरल उपाय होते हैं. इसमें गलतियों की संभावना कम होती है, ऐसे में अनुभव का बड़ा महत्व होता है. जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो सदन के अलावा राष्ट्र को भी इनकी कमी महसूस होती है. उन्होंने कहा कि सदन में रहने के दौरान सांसदों का योगदान तो होता ही है, लेकिन सदन भी हमारे जीवन को बहुत कुछ देता है. ऐसे में भारत की विविधता को चारों दिशाओं में फैलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. पीएम ने आह्वान किया कि सेवानिवृत्त हो रहे सांसद अपनी स्मृतियों को शब्दबद्ध करें, जिससे आने वाली पीढ़ी के मूल्यवान खजाना तैयार हो सके.