Watch Video : अपनी कमियों को ढंकने के लिए कांग्रेस ने चुनाव चिन्ह और विचारों को चुरा लिया : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम को लेकर उनका एक चश्मा आज का नहीं है. यह दशकों पुराना चश्मा है. इन्हें लगता है कि नाम बदलकर देश पर राज कर लेंगे. गरीब को चारों तरफ उनका नाम तो नजर आता है लेकिन उनका काम कहीं नजर नहीं आता है. अस्पतालों में नाम उनके हैं लेकिन इलाज नहीं है. शैक्षणिक संस्थाओं में नाम लटक रहे हैं. सड़क, पार्क और गरीब कल्याण की योजनाओं, खेल पुरस्कार, एयरपोर्ट, म्युजियम पर उनका नाम. अपने नाम से योजनाएं चलाईं फिर उन योजनाओं में हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार किए. कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई भी चीज उनकी अपनी नहीं है. चुनाव चिन्ह से लेकर विचार तक अपना होने का कांग्रेस दावा करती है, लेकिन वो किसी और से लिया हुआ है. अपनी कमियों को ढकने के लिए चुनाव चिन्ह और विचारों को चुरा लिया फिर जो बदलाव हुए हैं उसमें पार्टी का घमंड ही दिखता है.