Watch Video: संसद में बोले पीएम मोदी, 'इन्हें भारत के सामर्थ्य पर कॉन्फिडेंस नहीं' - संसद में प्रधानमंत्री मोदी
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को जारी चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये भारत के खिलाफ कोई भी विरोधी चीज ये तुरंत कैप्चर कर लेते हैं. मिट्टी के ढेले जैसी चीजों को कांग्रेस तवज्जो देती है. कोरोना महामारी में भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई, लेकिन उस पर इन्हें भरोसा नहीं था. इनको विदेशी वैक्सीन पर भरोसा था. इन्हें भारत के सामर्थ्य पर कॉन्फिडेंस नहीं. लेकिन कांग्रेस के प्रति भारत के लोगों का भी नो-कॉन्फिडेंस भाव बहुत गहरा है. कांग्रेस अपने घमंड से भर गई है, कि उसे जमीन नहीं देती है. देश के कई हिस्सों में जीत दर्ज करने में कई दशक लग गए. तमिलनाडु के लोग 61 सालों से कह रहे हैं, कांग्रेस नो-कॉन्फिडेंस, पश्चिम बंगाल के लोग 51 सालों से कह रहे हैं, कांग्रेस नो-कॉन्फिडेंस. दिल्ली में तो एक भी विधायक खाते में नहीं है.