जम्मू-कश्मीर के किसान से पीएम ने की बात, मोदी बोले- जारी रखें प्रयास - pm modi interacts with jammu and kashmir farmer
केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा रही मदद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की मदद से मैंने 30 किसानों का एक समूह बनाया है. हम एक जगह सब्जियां इकट्ठा करते हैं और फिर इन सब्जियों को किसानों तक पहुंचाते हैं.