तिरंगे के रंग में दिखा सरदार सरोवर बांध, पीएम ने किया डैम लाइटिंग का उद्घाटन - dynamic dam lighting
पीएम मोदी ने गुजरात के दौरे के दौरान केवडिया में सरदार सरोवर बांध के लिए बनाई गई डैम लाइटिंग का उद्घाटन किया. इसके पहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास बनाए गए आरोग्य वन, सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन किया.