क्या सिद्धार्थनगर में पीएम ने फूंका यूपी विधानसभा चुनाव का बिगुल ? देखिए वीडियो - प्रधानमंत्री का यूपी दौरा
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के संबोधन की शुरुआत के कुछ मिनटों बाद ही उनके समर्थन में वहां मौजूद जनता नारेबाजी करने लगी. इस दौरान पीएम मोदी को कुछ देर के लिए अपना संबोधन रोकना पड़ा. नारेबाजी थमती न देख पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि क्या उनकी नारेबाजी पूरी हो गई ? पीएम ने कहा कि उन्होंने पूरा मौका दे दिया. जनता के उत्साह को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'यह उत्साह अभी कई महीनों तक चलाना है.' उन्होंने कहा कि जनता का प्यार सिर माथे पर. बता दें कि 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं.