पीएम मोदी के स्वागत की है भव्य तैयारी, एक रिपोर्ट - पीएम मोदी के स्वागत की है भव्य तैयारी
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद में हो रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के दिग्गज नेता भाग ले रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर भव्य तैयारी की गई है. इसी क्रम में विभिन्न पोशाकों में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. वहीं बैठक का पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक का उद्घाटन किया. बता दें कि पीएम मोदी रविवार को बैठक में समापन भाषण देंगे. इसके बाद आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रपति चुनाव 2022 के अलावा कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST