राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई, भर आईं पीएम मोदी की आंखें - भावुक हुए पीएम मोदी
राज्य सभा से कई सांसद रिटायर होने वाले हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर से मीर मोहम्मद फैयाज, शमशेर सिंह मन्हास, गुलाम नबी आजाद और नाजीर अहमद शामिल हैं. इन चार सांसदों की विदाई पर पीएम मोदी ने भी वक्तव्य दिया. पीएम मोदी इस मौके पर काफी भावुक भी हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद दल के साथ सदन और देश की चिंता करने वाले शख्स हैं. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के बाद जो लोग उनके पद पर आएंगे उनका स्थान भर पाना मुश्किल होगा. पीएम मोदी सांसदों के योगदान का जिक्र करते हुए भावुक भी हो गए.
Last Updated : Feb 9, 2021, 11:37 AM IST