दिल्ली

delhi

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत

ETV Bharat / videos

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत - BJP Parliamentary Party meet

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Dec 7, 2023, 9:33 PM IST

नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक में गुरुवार को, हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी वहीं कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर कर दिया. तेलंगाना में भी पार्टी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बताया कि संसद भवन परिसर में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही भाजपा सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और 'स्वागत है भाई स्वागत है, मोदी जी का स्वागत है' के नारे लगाए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों के द्वारा नारे लगाए जाने पर कहा कि मुझे मोदी जी बनाकर जनता से दूर मत करो. मैं मोदी हूं. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद मौजूद थे. भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा सदस्य और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं. अमूमन यह बैठक सत्र के दौरान प्रत्येक मंगलवार को होती है लेकिन इस सप्ताह मंगलवार को यह बैठक नहीं हो सकी थी. बैठकों में मोदी सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक एवं राजनीतिक अभियानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं.

Last Updated : Dec 7, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details