pm modi on gym equipment : मेरठ में दिखी प्रधानमंत्री की फिटनेस, जिम में आजमाया हाथ - पीएम मोदी व्यायाम की मशीन पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरेठ में (PM narendra modi in meerut) प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास (major dhyan chand sports university foundation stone) किया. शिलान्यास कार्यक्रम से पहले पीएम ने प्रदर्शनी में लगे स्पोर्ट्स उपकरणों की जानकारी ली. मेरठ में पीएम मोदी (PM narendra modi in meerut) ने व्यायाम के लिए जिम में उपयोग होने वाले उपकरण पर भी हाथ आजमाए. पीएम मोदी व्यायाम की मशीन पर कसरत करते (pm modi on gym equipment) दिखे.
Last Updated : Jan 2, 2022, 7:08 PM IST