PM Modi at Party Headquarter: ...जब स्वागत से पहले पीएम मोदी हुए नाराज, लगाई जोरदार डांट, ऐसा करने से किया मना - महिला कार्यकर्ता पर पीएम मोदी हुए नाराज
Published : Sep 22, 2023, 11:27 AM IST
|Updated : Sep 22, 2023, 11:35 AM IST
नई दिल्ली:संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा ने आज पीएम मोदी का पार्टी मुख्यालय में जोरदार स्वागत किया. अब से कुछ देर पहले ही पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. पीएम मोदी महिला कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे कि तभी वे एक बात पर नाराज हो गए. उन्होंने एक महिला कार्यकर्ता से ऐसा करने से मना किया. बता दें, पीएम मोदी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे कि तभी एक महिला कार्यकर्ता ने पहले उन पर फूलों की बौछार की. उससे बाद उनके चरण छुए. ऐसा करने पर पीएम मोदी बेहद नाराज हुए और दोबारा ऐसा करने से मना किया. पीएम मोदी की नाराजगी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी. उन्होंने उस महिला कार्यकर्ता को जमकर डांट भी लगाई. बता दें, संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है. संसद में भारी मतों से महिला आरक्षण बिल पास हो गया है. गुरुवार को राज्यसभा में पक्ष में 215 वोट और विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा.