Watch: पीएम मोदी को देख खुश हुए बच्चे, कहा-'आपको टीवी पर देखा है, साथ फोटो खिचवाएंगे' - आपको टीवी पर देखा है
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही नन्हे बच्चों से बातचीत की. इस दौरान बच्चे पीएम को देखकर काफी खुश नजर आए. पास जाकर पीएम को नमस्ते कहा. पीएम ने बच्चों की बनाई पेंटिंग देखी. पीएम ने जब बच्चों से पूछा कि क्या आप मोदी जी को जानते हैं? इस पर बच्चों ने कहा, 'हां आपको टीवी पर देखा है.' एक बच्चे ने कहा कि हमारे साथ फोटो खिंचवाएंगे. बाद में कार्यक्रम के संबोधन के दौरान पीएम ने इसका जिक्र किया. पीएम ने कहा कि 'मुझे वहां बाल-वाटिका में बच्चों से मिलने का, और उनके साथ बात करने का भी मौका मिला. बच्चे खेल-खेल में कैसे कितना कुछ सीख रहे हैं, कैसे शिक्षा और स्कूलिंग के मायने बदल रहे हैं, यह देखना मेरे लिए वाकई उत्साहजनक था.'