पीएम से संवाद : नोएडा के डीएम बोले- 3 बार स्कूल ने एडमिशन नहीं दिया, आज आपकी बगल में बैठा हूं - पैरालंपिक मेडलिस्ट सुहास एल यथिराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने इस दौरान टोक्यो पैरालंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एल यथिराज से संवाद किया. नोएडा के डीएम सुहास ने पीएम के साथ अपने बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा गांव से शुरू हुई थी और स्कूल वालों ने उन्हें तीन बार एडमिशन नहीं दिया था.