जापान में भारतीयों से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी - narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान में हैं. वहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भेंट की. पीएम ने जापान के कोबे शहर में ह्योगो प्रीफेक्चर गेस्ट हाउस में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया. पीएम ने डिजिटल लिटरेसी पर बात की. जीवन को सुरक्षा देने के लिहाज से पीएम ने स्पेस टैक्नोलॉजी हासिल करने पर भी जोर दिया. देखें पीएम के संबोधन का पूरा वीडियो...