दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल का यह व्यक्ति नारियल के खोल से बनाता है सुंदर कलाकृतियां - Man makes coconut shell

By

Published : May 6, 2020, 5:43 PM IST

केरल के एर्नाकुलम में स्थित अशोकपुरम के रहने वाले प्रावि लॉकडाउन की अवधि में नारियल से कई तरह की सुंदर कलाकृतियां बनाते हैं. प्रावि ने नारियल के खोल से कई कलाकृतियां बनाकर उन्हें बेचा और धन जुटाया. इस धन को उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में कोरोना से लड़ने में दिया. कन्नूर के चन्नपारा थातरुपरमबिल राजन और थैंकम्मा के बेटे प्रावी पिछले 12 वर्ष से अलुवा में रह रहे हैं. प्रावी के साथ उनकी पत्नी धन्या और उनकी बेटी देवप्रिया भी रहती हैं, दोनों ही हैंडक्राफ्ट के काम का हर तरह से समर्थन करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details