पीलीभीत : बाढ़ में फंसे 21 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ का पानी रिहाइशी इलाकों में घुस गया है. स्थिति ये है कि राहत और बचाव कार्य में सेना को भी लगाया गया है. बुधवार को भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपनी मानवीय सहायता और आपदा (HADR) के तहत पीलीभीत में बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर (helicopter ) के जरिए सुरक्षित निकाला. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने नागरिया (Nagria Pilibhit) में फंसे 12 महिलाओं, तीन बुजुर्गों और छह बच्चों सहित 21 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इससे पहले मंगलवार को पीलीभीत और लखीमपुर खीरी में बाढ़ का अलर्ट जारी किया था क्योंकि शारदा नदी में जल स्तर बढ़ गया था. आईएमडी के मुताबिक राज्य में पिछले 48 घंटों में मानसून के बाद औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. अक्टूबर के महीने में लखनऊ के अलावा उत्तरी उत्तर प्रदेश के करीब 34 जिलों में भारी बारिश हुई.