दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देशव्यापी लॉकडाउन : आंध्र प्रदेश में फंसा ओडिशा के तीर्थयात्रियों का दल, देखें रिपोर्ट - ओडिशा के तीर्थयात्री आंध्र प्रदेश में फंसे

By

Published : Mar 27, 2020, 6:09 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान आपात सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक है. ऐसे में ओडिशा के कुछ तीर्थ यात्री लॉकडाउन के कारण आंध्र प्रदेश में फंस गए हैं. घर लौटने की आस में तीर्थयात्रियों का यह समूह आंध्र के विजयनगरम जिले में पार्वतीपुरम टाउन रेलवे स्टेशन फंसा हुआ है. यात्री बताते हैं कि सभी लोग बालाजी के दर्शन के लिए गत 12 मार्च को ही तिरुमला गए थे. यात्रियों ने बताया कि पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया है. फिलहाल ओडिशा के 'इरपवा ट्रस्ट' ने इन यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की है. हालांकि, यात्रियों को चिंता है कि 21 दिनों का समय रेलवे स्टेशन पर कैसे गुजरेगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details