केदारनाथ: वो आखिरी शख्स जिसे उतारकर हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान, चंद मिनटों में आई बुरी खबर - विवेक शास्त्री का वीडियो
उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 लोगों की जान चली गई. हादसे से पहले गुजरात और तमिलनाडु के तीर्थयात्री बाबा के दर्शन कर खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर से वापस लौट रहे थे, लेकिन उनकी यह उड़ान आखिरी साबित हुई. इस हेलीकॉप्टर ने इन तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ान भरने से पहले कुछ यात्रियों को केदारनाथ में उतारा था. जिसमें हरिद्वार के विवेक शास्त्री भी शामिल थे. जैसे ही वो हेलीकॉप्टर से उतरकर बाबा के दर पर पहुंचे ही थे, तभी हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ गई. जिसे सुन वो दहल गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST