दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मिला डिफेंस कॉरिडोर का उपहार, पीएम मोदी के स्वागत में बन रही ये खास तस्वीर - डिफेंस कॉरिडोर

By

Published : Nov 14, 2021, 8:03 PM IST

डिफेंस कॉरिडोर का उपहार मिलने की खुशी में झांसी के लोगों ने पीएम के प्रति आभार जताने का नया तरीका खोजा है. 19 नवंबर को झांसी आ रहे पीएम मोदी का स्वागत यहां दस हजार वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बनाए जा रहे पीएम और रानी लक्ष्मीबाई के चित्र से करने की तैयारी हो रही है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी झांसी आ रहे हैं. ऐसे में भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान ने पीएम के प्रति आभार जताने का अनोखा तरीका निकाला है. संस्थान के नेतृत्व में डिफेंस कॉरिडोर की दस हजार वर्ग फुट जमीन पर अखंड भारत के मानचित्र पर महारानी लक्ष्मी बाई सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र को तैयार किया जा रहा है. इस बारे में संस्थान के अध्यक्ष अमित चौरसिया ने बताया कि इस क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर स्थापित किये जाने पर सभी बुंदेलखंडवासी पीएम के प्रति अपना आभार जताने चाहते हैं. इसी कड़ी में यह चित्र तैयार किया जा रहा है. इस चित्र में 'धन्यवाद मोदीजी' भी लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details