यूपी पहुंचते ही पैरों पर खड़ा हुआ मुख्तार अंसारी - punjab government
हाल ही में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी जेल लाया गया है. पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जाने के दौरान कानपुर देहात जिले के सट्टी थाने के बाहर मुख्तार अंसारी का काफिला रुका. बाकी गाड़ियां तो सड़क पर ही खड़ी रहीं लेकिन एंबुलेंस सट्टी थाने के बरामदे तक ले जाई गई. एंबुलेंस से उतरकर बिना व्हीलचेयर के मुख्तार अंसारी शौचालय तक गया. वहां से वापस आकर बरामदे में पड़ी कुर्सी पर मुख्तार करीब दस मिनट तक बैठा रहा. इसकी तस्वीरें किसी ने मोबाइल में कैद कर लीं जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दे पंजाब में मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर बीमार नजर आ रहा था. पंजाब सरकार भी इसका दावा कर रही थी कि मुख्तार बीमार है लेकिन यूपी के कानपुर देहात पहुंचते ही मुख्तार अपने पैरों पर चलने लगा. इसकी सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है.