केरल में दो पेट्रोल पंप से चोरों ने कुल 1.8 लाख रुपये उड़ाए - kozhikode
कोझिकोड/एरनाकुलम: केरल में दो अलग-अलग पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार को चोरों ने धावा बोलकर कुल 1.8 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन चुरा लिए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पहली घटना कोझिकोड जिले के कोट्टूली में हुई जहां मास्क लगाए एक चोर ने एचपीसीएल पेट्रोल पंप पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को पीटने और बांधने के बाद वहां से पचास हजार रुपये चुरा लिए. पुलिस ने बताया कि चोर आधी रात साढ़े बारह बजे पंप के कार्यालय में घुसा और सुरक्षाकर्मियों की आंख में लाल मिर्च पाउडर झोंककर पैसा चुरा ले गया. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के अनुसार चोर ने चेहरे पर मास्क लगाया था और उसने गार्ड को पीटा. एरनाकुलम में हुई एक अन्य घटना में चोरों ने तड़के तीन बजे के आसपास पेट्रोल पंप कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया और 1.3 लाख रुपये लेकर चपंत हो गए. पुलिस ने कहा कि उक्त पेट्रोल पंप पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST