मानवता की मिसाल : तमिलनाडु के इस शख्स ने मुंह से सांस देकर बचाई बंदर की जान - प्रभु ने बचाई बंदर की जान
तमिलनाडु में एक शख्स ने इंसानित की मिसाल पेश की है. दरअसल, यहां पर एक व्यक्ति ने मुंह से घायल बंदर को सांस देकर उसकी जान बचाई थी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो तमिलनाडु के पेरम्बलुर के कुन्नम इलाके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कुछ कुत्तों ने बंदर पर हमला कर दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसेक बाद 38 वर्षीय प्रभु घटनास्थल पर पहुंचा और घायल बंदर को मुंह से सांस दी. हालांकि, अगले दिन बंदर की मौत हो जाती है.
Last Updated : Dec 14, 2021, 10:36 PM IST