आसमान में दिखीं रहस्यमयी रोशनी, देखें वीडियो - स्पेसएक्स
कर्नाटक के कई हिस्सों में सोमवार की शाम को लोगों ने आसमान में चमकीली रोशनी देखी गई, जो काफी आकर्षक था. यह दरअसल, अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स द्वारा अंतरिक्ष में लॉन्ट किया गया एक उपग्रह था. दक्षिण अफ्रीकी उद्यमी एलोन मस्क द्वारा संचालित स्पेसएक्स ने उपग्रह का प्रक्षेपण किया, जिसके 'स्टार लिंक' से जुड़े कुछ हिस्से देर शाम को आसमान में दिखे. रोशनी की लंबी चेन में करीब 40 सैटेलाइट कर्नाटक के उडुपी और मैंगलोर जिलों के कुछ इलाकों में देखे गए.