तबलीगी जमात द्वारा प्लाज्मा दान करने का कदम सराहनीय : भाजपा - तबलीगी जमात पर राजनीति
तबलीगी जमात पर राजनीति कर रही भारतीय जनता पार्टी ने जमातियों द्वारा प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्तदान करने पर यू-टर्न ले लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि सभी जानते हैं कि इस समय कोरोना महामारी फैली हुई है और यह महामारी न जाति न धर्म न संप्रदाय देखती है. ऐसे ही समय में हमने यह भी देखा कि जब तबलीगी जमात के लोगों ने प्रशासन और लोगों की बात नहीं मानी, नियम-कानून का उल्लंघन किया तो समाज को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा, लेकिन अब तबलीगी जमात के लोग दूसरे मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं. यह अपने आप में एक बड़ा और सराहनीय कदम है. इसकी तारीफ की जानी चाहिए.