ओडिशा : कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने पहुंचे पुलिस व अफसरों को गांव वालों ने पीटा - कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं कोरोना से मौत होने पर घर-परिवार के साथ गांव के लोग भी दूरी बना ले रहे हैं. इसीक्रम में ओडिशा के सोनारीपोसी गांव में एक कोरोना मरीज का दाह संस्कार करने पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों को यह बात रास नहीं आई. ऐसे में उन्होंने शव के अंतिम संस्कार को रोकने की कोशिश की और पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की पिटाई कर दी. इस मामले में सात लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.