दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

ब्रजभूमि की अनूठी होली, गोकुल के कण-कण ने खेली सांवरे संग होली - ब्रजभूमि की अनूठी होली

By

Published : Mar 27, 2021, 7:47 AM IST

मथुरा में रंगों का त्योहार बेहद खास है. यहां इस रंग में रंगने लोग विदेशों से भी आते हैं. जैसा की हम सभी जानते हैं कि होली का संबंध राधा-कृष्णजी से है, इसीलिए होली का रंग ब्रजभूमि में अलग ही दिखता है. पूरा ब्रज होली से हफ्तों पहले कुछ अलग रंगों से रंगा हुआ नजर आता है. यहां केवल रंग ही नहीं बल्कि लड्डू और लठमार होली भी खेली जाती है. इसी क्रम में मथुरा के गोकुल में होली का त्योहार मनाने के लिए लोग एकत्रित हुए हैं. गोकुल में जमकर होली खेली जा रही है. वृंदावन में आज अबीर और गुलाल का रंग भी चढ़ेगा. वहीं कल (रविवार को) बांके ब‍िहारी मंद‍िर में होल‍िका दहन होगा. 29 मार्च (सोमवार) को द्वारकाधीश मंद‍िर और ब्रज में पानी के साथ रंगों की होली खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details