आंध्र प्रदेश : डंडे से वार कर मनाते हैं बन्नी उत्सव - festival in which people beat with stick
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के होलागुंडा मंडल के देवारगट्टू गांव में पांच अलग-अलग गांवों से लोगों ने बन्नी उत्सव में भाग लिया. यह आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया. हर साल विजयदशमी पर यह आयोजन किया जाता है. एक गांव इसका आयोजक होता है, जिसमें दूर-दूर से हिस्सा लेने लोग पहुंचते हैं. इस उत्सव में लोगों को दो समूहों में बांटा जाता है. इसके बाद दोनों समूह एक दूसरे पर डंडे से वार करते हैं. इस दौरान आग भी जला कर रखी जाती है. लोगों का मानना है कि इस तरह से वे स्थानीय देवी पर अपना अधिकार सिद्ध कर सकते हैं.
Last Updated : Oct 9, 2019, 4:38 PM IST