ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क पर मछलियां उठाते दिखे लोग, देखें वीडियो - people collecting fish on road
आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी जिले के उंगुटुरु के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मछली ले जा रहा एक ट्रक पलट गया. हादसे का शिकार हुए वाहन में तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं. ट्रक पूर्वी गोदावरी जिले के भीमाडोलू क्षेत्र से समरलाकोटा की ओर जा रहा थी. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई और वाहन में रखी गई सारी में मछलियां सड़क पर बिखर गई. हादसे के बाद सामने आए वीडियो में स्थानीय लोगों को सड़क पर बिखरी मछलियां उठाते और बैगों में भरते देखा जा सकता है.