शिलांग में हो रही बर्फबारी के नजारे को लोगों ने किया कैद - मेघालय की राजधानी शिलांग
मेघालय की राजधानी शिलांग में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं बुधवार को ऊपरी शिलांग के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फबारी होने से चारों तरफ सफेद चादर जैसा नजारा था. शहर के अधिकांश इलाके में बर्फ की सफेद परत जमी हुई थी. यही वजह है कि इस इलाके को 'पूर्व का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. बर्फबारी होने पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने इस नजारे को कैद किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.