पश्चिम बंगाल : कोरोना काल में गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रहे आम पापड़ व्यवसायी - people associated with the production
पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद और नादिया में आम के गूदे के पापड़ का उत्पादन बड़े पैमाने पर होता है. खासकर मालदा के आम से बनने वाले पापड़ की अपनी अलग ही पहचान है. मालदा में हर साल सिर्फ आम से 10 करोड़ रुपये का व्यवसाय होता है. लेकिन इस साल लॉकडाउन के चलते आम पापड़ के उत्पादन से जुड़े लोगों को गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है.