दम तोड़ती व्यवस्था में घुट रहा मरीजों का दम, हर चेहरे पर खौफ और आंखें नम - death due to corona in nmch
कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर बिहार के अस्पतालों की पोल खोल दी है. पटना के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) में मरीज भर्ती होने के इंतजार में दम तोड़ रहे हैं. जो मरीज भर्ती हैं उन्हें भी सही इलाज नहीं मिल रहा. परिजन आरोप लगा रहे हैं कि मरीज को मिनरल वाटर चढ़ा दिया गया. हालांकि एनएमसीएच के लिए यह कारनामा कोई नया नहीं है. यह वही अस्पताल है जिसमें पिछले साल कोरोना के मरीज का शव दो दिन तक आइसोलेशन वार्ड में पड़ा रहा था और उसी वार्ड में बीमार मरीजों का इलाज चल रहा था.