पटना : आरजेडी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - आरजेडी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
राजधानी में आरजेडी कार्यकर्ताओं का तांडव देखने को मिला. विधानसभा घेराव अभियान के नाम पर पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा. डाक बंगला चौराहा पर हंगामा किया. पटना का जेपी गोलंबर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस बैरिकेड को तोड़कर आरजेडी कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. ईंट-पत्थर से हमला किया गया. उपद्रव कर रहे कार्यकर्ताओं को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ीं. साथ ही उपद्रवी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. बाद में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने अपनी गिरफ्तारी भी दी.