कोविड केयर सेंटर में खेला गया गरबा, माता रानी की हुई पूजा-अर्चना - मरीजों ने किया गरबा
गुजरात के बारडोली के शिवाजी चौक पर आईएम ह्यूमन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ग्रीन एप्पल और गैलेक्सी कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों ने हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों के साथ मिलकर अम्बा माता की पूजा की और गरबा किया. कोविड केयर सेंटर में मरीजों ने एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने और चेहरे पर खुशियां बिखेरने के मकसद से गरबा किया और एक दूसरे को नवरात्र की बधाई दी. वीडियो में डॉक्टर्स मरीजों के साथ गरबा खेलते नज़र आ रहे हैं. डॉक्टर उन्हें जीने के लिए पॉजिटिव रहने की की झप्पी दे रहे हैं जिनकी तस्वीरें यकीनन भावुक करने वाली हैं. गरबा खेलते इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है