केरल : छात्र ने घर पर ही बनाई मोटरसाइकिल, खर्च जानकर रह जाएंगे हैरान - passion drives
केरल के कोट्टायम जिले के वैक्कोम में रहने वाले दो छात्रों सुमित और सुनील ने नई मोटरसाइकिल तैयार की है. छात्र ने मोटरबाइक की सीट को पेट्रोल टैंक से जोड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि इस मोटरसाइकिल को बनाने में कोई खास पैसे खर्च नहीं हुए है. इसे बनाने में टायर, डिस्क, ब्रेक, एलईडी लाइट साइकिल की सीट शामिल है. बाइक को डिजाइन करने में 10,000 रुपये से भी कम खर्च हए है. छात्र का लक्ष्य है कि वह बड़ा होकर एक मैकेनिकल इंजीनियर बने.