यूपी : प्रयागराज में यात्री ट्रेन के इंजन में लगी आग, मची अफरा-तफरी - लोकमान्य तिलक स्पेशल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को चलती लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन के इंजन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आनन-फानन में ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई और कमांड को सूचना दी. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. इंजन में आग को फैलता देख यात्री बाहर निकल आए. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन कोलकाता से मुंबई जा रही थी. इसके इंजन में आग लग जाने से इसी रूट पर चल रही अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.