अफगान से लौटे भारतीयों का छलका दर्द, बोले-मोदीजी को सैल्यूट - अफगान से लौटे भारतीयों का छलका दर्द
अफगानिस्तान-तालिबान संकट (Afghan Taliban Crisis) के बीच काबुल से लोगों को सुरक्षित निकाले जाने का सिलसिला जारी है. काबुल पर एक सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में खराब होती सुरक्षा स्थिति के बीच भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक सैन्य परिवहन विमान ने काबुल से 107 भारतीयों समेत 168 लोगों को रविवार को वहां से निकाला. विशेष विमान काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा. वायुसेना का विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पहुंचा है. सुरक्षित अपने वतन पहुंचकर उनका दर्द छलक आया. एक यात्री ने कहा कि ' काफी कुछ हुआ बस भूल जाइए बस अपने देश पहुंच गया. मोदी जी को सैल्यूट.'