महाराष्ट्र : बहुमंजिली इमारत का हिस्सा ढहा, देखें वीडियो - building collapsed
मुंबई के भायंदर पश्चिम में एक बहुमंजिली इमारत का हिस्सा ढहने से हड़कंप मच गया. हादसा गणेश स्ट्रीट स्थित महेश नगर का है. इमारत का हिस्सा ढहने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 72 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. मौके पर नगर आयुक्त दिलीप ढोले, सहायक पुलिस आयुक्त शांतिलाल जाधव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रकाश बोराडे भी पहुंचे. नगर आयुक्त दिलीप ढोले ने बताया कि इस इमारत में कुल 39 फ्लैट हैं, हालांकि, निगम के मुताबिक इमारत खतरनाक नहीं है. इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.