Watch Video : अविश्वास प्रस्ताव पर इधर से सेंचुरी हो रही है और उधर से नो बॉल पर नो बॉल हो रही है : मोदी - pm narendra modi speech in lok sabha
पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल डाटा प्रोटक्शन बिल, जन विश्वास बिल समेत कई ऐसे महत्वपूर्ण बिल थे जो गरीब, आदिवासी, पिछड़े से जुड़े हुए थे. लेकिन उसमें भी उन्होंने भाग नहीं लिया. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आने वाला समय टेक्नालाजी जीवन है. आज डाटा को सेंकड गोल्ड के रूप में माना जाता है. लेकिन राजनीति आपके लिए प्राथमिकता है. जिस काम के लिए उनको भेजा. उस जनता का भी विश्वास घात किया गया है. उन्होंने सिद्ध कर दिया है देश से बड़ा उनका दल है. आपको गरीब के भूख की चिंता नहीं है आपको सत्ता के भूख की चिंता सवार है. आपको देश की युवाओं की परवाह नहीं है आपको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है. पीएम ने कमेंट करते हुए कहा कि फिल्डिंग विपक्ष ने लगाई लेकिन चौके और छक्के सत्ता पक्ष की तरफ ही लगे. अविश्वास प्रस्ताव पर इधर से सेंचुरी हो रही है और उधर से नो बॉल पर नो बॉल हो रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को दिखास, छपास की चिंता रहती है, विपक्ष के रवैये पर मैं कहूंगा जिनके बही खाते बिगड़े हुए हैं वो भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.