Parliament Monsoon Session 2023: जब राज्यसभा स्पीकर ने कहा, 'मिस्टर डेरेक ओ' ब्रायन...'
संसद के दोनों सदन आज हंगामे के साथ शुरू हुआ. लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी को स्पीकर ने चेतावनी दी, "आप नहीं तय करेंगे कौन जवाब देगा." वहीं, राज्यसभा में टीएमसी नेता डेरेक ओ' ब्रायन पर स्पीकर जगदीप धनखड़ भड़क उठे. जैसे ही चर्चा के लिए राज्यसभा स्पीकर ने नाम लेना शुरू किया, टीएमसी नेता डेरेक ओ' ब्रायन अपनी सीट पर खड़े होकर बोलने लगे. इस पर सभापति धनखड़ ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने को बार-बार कहा, लेकिन वो नहीं माने. इस पर जगदीप धनखड़ भड़क उठे और कहा, "मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन...आप अपनी सीट पर बैठ जाएं. आप चेयर को चैलेंज कर रहे हैं." वहीं, विपक्षी सदस्यों ने भी हंगामा तेज कर दिया, जिसके बाद सभापति को राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.