दिल्ली

delhi

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

No Confidence Motion : राहुल के बयान पर स्मृति ने दिया कड़ा जवाब, कहा- You Are Not INDIA - संसद मानसून सत्र 2023

By

Published : Aug 9, 2023, 2:09 PM IST

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने बयान दिया. इसके जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा, "आप इंडिया नहीं है क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है. भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था - भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, योग्यता को अब भारत में जगह मिली है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सभापति से आज जिस प्रकार का आक्रामक व्यवहार देखा गया, उसका खंडन करती हैं. उन्होंने कहा, "आज पहली बार मैने देखा कि भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसी मेज पीट रहे हैं, तालियां पीटी जा रही हैं." स्मृति ईरानी ने कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार का जिक्र किया और ललकारते हुए कहा, "गांधी खानदान में हिम्मत है, डीएमके के अपने साथी का खंडन करके बताएं. कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में उसका आप खंडन क्यों नहीं करते, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details