WATCH : लोकसभा में निशिकांत दुबे का सोनिया पर तंज, कहा- 'बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है' - लोकसभा अविश्वास प्रस्ताव
लोकसभा में आज विपक्ष द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. इसके बाद भाजपा की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता के तौर पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यह क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं... मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे - बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है...यही इस प्रस्ताव का आधार है." इससे पहले सांसद दुबे ने चुटकी लेते हुए कहा, "हमें उम्मीद थी कि राहुल जी पहले कहेंगे, लेकिन शायद वो आज तैयार नहीं थे...देर से सोकर उठे होंगे. इस वजह से अविश्वास प्रस्ताव पहले पेश नहीं कर पाये. इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया.