Parliament Attack : संसद में हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि - संसद पर आतंकी हमला
संसद पर आतंकी हमला (2001 parliament attack) हुए आज 20 साल हो गए. संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) के 11वें दिन दोनों सदनों- लोक सभा और राज्य सभा में हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. 20 साल पहले संसद पर हुए आतंकी हमले की यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. 2001 में हुए इस हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (LET) और जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. हालांकि, संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने आंतकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया था. हमले में सुरक्षाकर्मियों की शहादत समेत कुल नौ लोगों की मौत हुई थी. 18 लोग घायल भी हुए थे.
Last Updated : Dec 13, 2021, 12:54 PM IST