दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

परम्बिकुलम डैम के शटर में तकनीकी खराबी, चालकुडी नदी के जलस्तर में वृद्धि - kerala Parambikulam Dam

By

Published : Sep 21, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

केरल के पालक्कड़ जिला स्थित परम्बिकुलम बांध के शटर में तकनीकी खराबी (Parambikulam Dam Technical fault) देखी गई है. बांध के शटर में इस खराबी के कारण वह अपने आप खुल गया है. शटर के खुलने के बाद बुधवार को यहां चलकुडी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. शटर, जो आमतौर पर एक बार में 10 सेंटीमीटर तक उठाया जाता है, बुधवार को तड़के दो बजे तक स्वचालित रूप से 25 फीट की पूरी ऊंचाई के लिए खुल गया है. जिसके बाद चालकुडी नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान की ओर बढ़ (waterlevel in Chalakkudi river rising) रहा है. वहीं, इस अप्रिय घटना होने से बचने के लिए पेरिंगलकुथु बांध छह और शटर खोल दिये गए हैं. पेरिंगलकुथु बांध से प्रति सेकंड 600 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है. केरल पुलिस और जल प्राधिकरण ने नदी के पास के निवासियों से सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. पालक्कड़ जिला कलेक्टर मृण्मई शशांक ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए. राजस्व मंत्री के. राजन ने लोगों से बिना घबराए बेहद सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि चूंकि भारी बारिश नहीं हुई है, इसलिए स्थिति नियंत्रण में रहेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details