Panna Tiger Reserve: तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर, हवा में लगाई छलांग और कर लिया बंदर का शिकार, आपने पहले नहीं देखा होगा ऐसा दुर्लभ वीडियो - पन्ना टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में मंगलवार सुबह एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां एक तेंदुए ने एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग मारते हुए हवा में बंदर का शिकार किया.(leopard hunting monkey in Panna). इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पेड़ पर कई फीट ऊंचे चढ़े तेंदुए ने एक पेड़ से छलांग मारते हुए दूसरे पेड़ पर बैठे बंदर को सीधे अपने मुंह में दबाकर जमीन पर गिरता दिखाई दे रहा है. जमीन पर आकर तेंदुआ बढ़े आराम से अपने शिकार को मुंह में दबाए जंगल के भीतर चला जाता है. फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि ये वीडियो मडला टूरिज्म क्षेत्र के चौका रफ्ता एरिया का है. (Leopard hunt Monkey on tree in Panna)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST