दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

UP: तीन महीने से दहशत फैला रहे तेंदुए को पिंजरे में किया गया कैद, देखें वीडियो

By

Published : Oct 25, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

गोंडा में डीएम आवास व इर्द-गिर्द इलाके में करीब 3 माह से छका रहे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम को मंगलवार सुबह सफलता मिली. डीएफओ राज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि यह तेंदुआ कई बार डीएम आवास में कूदकर दीवार पर चढ़ते सीसीटीवी में भी दिखा. 2 महीने से विभाग की कई टीमें यहां निरंतर गश्त कर रही थी. नौ रेंज की टीमे बुलाकर इलाके में हांका लगवाया गया. बीते महीने बरेली और कतर्निया घाट से दो एक्सपर्ट भी बुलाए गए थे. लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आया. करीब सवा तीन महीने से तेंदुआ सिविल लाइन के रानीपुरवा सिंचाई कालोनी, डीएम आवास, बिजली विभाग कॉलोनी तक भ्रमण करता रहा.उन्होंने बताया कि दिवाली में चारों तरफ पटाखों के फोड़े जाने के बाद तेंदुआ डीएम आवास में वनों से आच्छादित क्षेत्र में पहुंचा. विभाग की ओर से 4 पिंजरे पहले से लगाए गए थे. तेंदुए के आते ही वन टीम चौकन्ना हो गई और घेर लिया. तेंदुआ पिंजरे की तरफ भागा और पकड़ लिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details